MOTIHARI – मदर टेरेसा का नाम लेकर तीन हजार महिला समूहों को लगाया चूना

फर्जी तरीके से तीन हजार महिला समूहो से 135 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मदर टेरेसा फ्यूचर फाउंडेशन ट्रस्ट बनाकर उत्तर बिहार के करीब छह जिलों में इस पूरी धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। मामला सामने आने के बाद अब ट्रस्ट के बैंक खाता को सीज करने की मांग की गई है।मामले में बताया गया कि ट्रस्ट का प्रबंधक बंजरिया का निर्भय कुमार यादव था. मुख्य कार्यालय चकिया के रानीगंज में बनाया गया था. ट्रस्ट को चेन्नई की एक चैरिटेबल ट्रस्ट की इकाई बताकर तीन वर्षों से महिलाओं को समूह के माध्यम से जोड़कर रुपये की उगाही की जा रही थी. इस दौरान हर ट्रस्ट से साढ़े चार लाख रुपए वसूले गए. मामला उजागर उस समय हुआ, जब महिलाएं भुगतान के लिए मंगलवार की रात निर्भय कुमार यादव के घर पहुंचीं. . ठगी की शिकार महिलाएं बुधवार की सुबह निर्भय के दरवाजे पर बैठ कर घर खोलने का प्रयास करने लगी. घर भीतर से बंद था. जब काफी समय तक दरवाजा नहीं खुला तो अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. 

सूचना पर एएसपी ओमप्रकाश सिंह, पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, एसडीओ कुमार रवींद्र, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्षा विनीता सिन्हा, एसएसबी के सहायक कमांडेंट, एसआइ राजेश कुमार, बीडीओ कुमारी सविता सिन्हा, सीओ चंद्रकांत सिंह पहुंचे और जाम हटवाया।

bihar NewsMotihari