पटना के 48 परिवारों को मिला नि:शुल्क राशन

पटना 13 जून नर को नारायण का स्वरूप मानते हुए असहाय एवं दिव्यांग मुक बधिर करुणा महामारी के चलते बेरोजगार हुए गरीबों को कामगारों को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से 48 निर्धन परिवारों को निशुल्क राशन किट वितरित किए गए स्थानीय आश्रम प्रभारी संदीप भटनागर ने बताया पटना में आचार्य विमल सागर दिगंबर जैन भवन आयोजित शिविर में उपस्थित कृष्ण प्रसाद जी गुप्ता राकेश कुमार जी अर्चना जैन जी ईशान जैन विजय जी जैन सुरेंद्र जी जैन राहुल रंजन विशाल सिंह जी गोविंद केसरी और रोशन श्रीवास्तव संजय कुमार सोनू कुमार मुकेश कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे संस्थान पिछले 10 माह से उदयपुर मुख्यालय सहित देश की सभी शाखाओं के माध्यम से निशुल्क भोजन व राशन वितरण की सेवाएं दे रहा है संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया इसी क्रम दिनांक 13 जून 2021 को पटना बिहार मैं राशन वितरण का शिविर आयोजित किया गया प्रत्येक में 15 किलो आटा 2 किलो दाल 5 किलो चावल 2 किलो रिफाइंड तेल 4 किलो चीनी 1 किलो नमक वह अन्य मसाले सभी ब्रांडेड राशन सामग्री वितरण की गई

bihar NewsnarayanPatnaseva