पटना जू में मॉर्निंग-इवनिंग वॉक करना हुआ महंगा

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यानमें आज से मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करना ज्यादा महंगा हो गया है. 1 अप्रैल से जू में सुबह-शाम रोजाना घूमने वाले लोगों को ज्यादा पैसे चुकता करने पड़ेंगे. आज से मॉर्निंग वॉक करने के लिए अगर आपका तिमाही छमाही या फिर चलाना पैक है तो रिन्युवल करने के साथ ही ज्यादा पैसे चुकता करने पड़ेंगे. पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान प्रशासन के अनुसार सभी पैक पर 300 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां 3 महीने के लिए मॉर्निंग वॉक करने के लिए पास बनाने में 700 रूपए देने पड़ते थे अब 1000 का शुल्क लगेगा. वहीं 6 महीने के लिए पास की कीमत को बढ़ाकर 1200 से 15 सो रुपए कर दिया गया है. 1 साल के लिए अब 2000 रुपए की जगह लोगों को 2300 रु देने पड़ेंगे.


पटना जू में चलने वाले सीनियर सिटीजन को भी पहले के मुकाबले अब डेढ़ सौ रुपए ज्यादा रकम चुकता करना पड़ेगा, हालांकि कुल शुल्क में पहले की तरह सीनियर सिटीजन को 50% की छूट अभी मिलती रहेगी. सीनियर सिटीजन को तीन महीने के लिए 350 रु की जगह 500 रु, छह महीने के पास के लिए 600 की जगह 750 रु जबकि एक साल के पास के लिए 1 हजार की जगह 1150 रुपये लगेगा.

bihar Newsevening walkmorning walkPatnapatna zoo