नवनिर्मित संयंत्र साईनाथ पॉलीमर का भव्य उद्घाटन

नवनिर्मित संयंत्र साईनाथ पॉलीमर का भव्य उद्घाटन माननीय श्री तार किशोर प्रसाद उप मुख्यमंत्री बिहार एवं माननीय उद्योग मंत्री श्री सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा संपन्न हुआ कार्यक्रम के अवसर पर कंपनी के चेयरमैन श्री पवन पालीवाल ने बताया कि यह संयंत्र पूर्वोत्तर भारत का एक आधुनिक विश्व स्तरीय जर्मन तकनीक पर आधारित संयंत्र है इस संयंत्र में प्लास्टिक पाइप की फिटिंग पीपीआरपी पाइप की फिटिंग यूपीवीसी पाइप की फिटिंग डीपी भी सीपी पाइप की फिटिंग एग्रो पाइप की फिटिंग एचडीपी पाइप की फिटिंग का निर्माण होगा हमारी कंपनी आज से पहले भी प्लास्टिक टैंक एवं पाइप का निर्माण विगत पिछले एक दशक से कर रहे हैं कंपनी किसी प्रोडक्ट के निर्माण से पहले उस प्रोडक्ट पर अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बाद ही प्रोडक्ट बनाती है और इसमें विशेष ध्यान रखा जाता है कि प्रोडक्ट उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के अनुकूल हो साथ ही प्रोडक्ट की लाइफ हमारे उपभोक्ता को ज्यादा से ज्यादा मिले और किसी तरह का भविष्य में प्रोडक्ट में डिफॉल्ट पैदा ना हो हमारे कहने का अर्थ यह है कि हमारे उपभोक्ताओं को हमारे प्रोडक्ट का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले पिछले एक दशक से हमारे उत्कृष्ट उत्पादन की विशेषता के कारण पूरे पूर्वोत्तर भारत में बहुत ही कम समय में हमारे समस्त डिस्ट्रीब्यूटर दीदार एवं उपभोक्ताओं के बीच अपनी विश्वसनीयता बनाया और हमारी कंपनी शिखर पर है कंपनी के निदेशक ने बताया कि हमने पानी की एक ऐसी विशेष प्रकार की टंकी का निर्माण फूड वैन मटेरियल से किया है जो कि मनुष्य के स्वास्थ्य के अनुकूल एवं गर्मियों में टंकी का पानी गर्मियों में अपेक्षाकृत गर्म नहीं होगा हमारे इस टंकी पर मौसम का किसी प्रकार का प्रभाव नहीं होता है और उसके पीने के जल में विशेष प्रकार के टंकी के ढक्कन होने के कारण पानी को ऑक्सीजन मिलता रहता है जिसके कारण पानी बासी नहीं होता और स्वस्थ एवं सुरक्षित रखता है और यह मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है पिछले दशक में कंपनी अपने प्रोडक्ट की विशेषता के कारण राजस्थान उत्तर प्रदेश बंगाल उड़ीसा आसान मध्य प्रदेश बिहार झारखंड आंध्र प्रदेश समेत तकरीबन 15 से अधिक राज्यों में व्यवसाय कर रही है

bihar Newsindustrysai nath polymer