शराबबंदी के बाबजूद ,कटिहार जिले में शराब तस्करी की घटनाएं

ये है बिहार की हालत शराबबंदी के बाबजूद ,जिले में शराब तस्करी की घटनाएं प्रकाश में आ रही है। कटिहार बंगाल राज्य के करीब होने के कारण प्रशासन के लिए शराब तस्करी पर रोक लगाए रखना बड़ी चुनौती है। कटिहार पुलिस एवं उत्पाद विभाग के लिए कटिहार में शराब बंदी लागू बनाए रखना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है फिर भी कटिहार पुलिस अपने स्तर से हर कोशिश कर रहे हैं ताकि बिहार में लागू शराबबंदी का कटिहार में पालन किया जा सके। इसके तहत कटिहार पुलिस के द्वारा बार-बार कार्रवाई की जा रही है एवं गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी भी लगातार की जा रही है। शराब तस्कर नए-नए तरीके से शराब तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। शराब तस्करी का ऐसा ही एक मामला डंडखोरा थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है। डंडखोरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल की ओर से चार पहिया वाहन पर शराब की अवैध खेप लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर डंडखोरा थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भंगिया पुल के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के दौरान एक ब्रॉउन रंग का टाटा इंडिका गाड़ी मोहनी की तरफ से आ रही थी जो पुलिस को देखते ही कुछ दूरी पर गाड़ी रोक कर उक्त गाड़ी से चालक एवं एक सवार व्यक्ति भागने लगे। जिसे पुलिस बल के द्वारा दौड़कर एक व्यक्ति करण कुमार साह को पकड़ा गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। इसके बाद उक्त गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पकड़े गए टाटा इंडिका रजिस्टर्ड नंबर WB 06J 3217 से अंग्रेजी शराब की करीब 275 लीटर शराब बरामद की गई। जिसका प्राथमिकी संख्या 41/21 दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजने की करवाई की जा रही है ।

bihar Newskatihar