बिहार: स्कूल-कॉलेजों में लगेंगे कोरोना के टीके, ये है नई व्यवस्था

पटना. बिहार में आज से 18 से 44 की आयु के लोगों का टीका देने का काम शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक की और स्थिति की समीक्षा की. 18 से 44 वर्ष के लोगों की बड़ी संख्या से चिंतित राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. टीकाकरण के लिए बिहार के अस्पतालों में अत्यधिक भीड़ की संभावना से चिंतित सरकार ने निर्णय लिया है कि पहले से जिन अस्पतालों-स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा था अब उसकी जगह सभी लोगों का टीकाकरण की व्यवस्था विद्यालय या महाविद्यालय में की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है. इससे लोगों के बचाव को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में रविवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तैयारी रखे. टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने वाले लोग संक्रमित न हों इसका ख्याल रखें. उनका टीकाकरण सुरक्षित माहौल में कराएं. उन्होंने कहा कि पहले से अस्पतालों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था. अब उसकी जगह सभी लोगों का टीकाकरण कॉलेज और स्कूलों में किया जाएगा.

bihar Newsvaccine news