DEOGHAR – श्रावणी मेला ना लगे लेकिन सरकार को हम दुकानदारों को आर्थिक पैकेज देनी चाहिए।

झारखंड के देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला पिछले वर्ष के भांति ही इस बार भी नहीं लगने का आसार दिख रहा है। आपको बता दें कि झारखंड में लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में भक्तों को भगवान से दूर रखा गया है। या यूं कहें श्रद्धालुओं को मंदिर आने पर रोक है। जिस कारण श्रावणी मेला इस वर्ष नहीं लग पाएगा ऐसी आशंका लगाई जा सकती है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि जिस तरह कोरोना महामारी चल रहा है ऐसे में लोग दूसरे प्रदेश से आएंगे। बीमारी फैलाने की आशंका लगाई जा सकती है। लेकिन रोजी रोजगार के लिए श्रावणी मेला जरूरी है ऐसे में सरकार को हम दुकानदारों के लिए आर्थिक पैकेज दे तो हमारा गुजर बसर श्रावणी मेला ना लगे तो हो सकता है। वही कांवरिया पथ में अभी तक ऐसी कोई तैयारी देखने को नहीं मिल रहा है। अगले महीने श्रावणी मेला आने वाला है ऐसे में लोग 1 माह पहले से ही तैयारी अपनी शुरू कर देती है। कोई तैयारी ना देखना तो कहीं ना कहीं श्रावणी मेला नहीं लगने का आशंका साफ झलक रहा है।

deogharjharkhand news