डॉ अजय ने किया सिद्धू और कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने हुल दिवस के अवसर पर भुईयाडीह में सिद्धू-कान्हू चौक पर सिद्धू और कान्हू    के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

डॉ अजय कुमार ने कहा 30 जून, 1855 को सिद्धू और कान्हू के नेतृत्व में मौजूदा साहेबगंज जिले के भगनाडीह गांव से विद्रोह शुरू हुआ था। इस मौके पर सिद्धू-कान्हू ने नारा दिया था, ‘करो या मरो, अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो. हमारे देश के लिए अपनी जान देकर सिद्धू, कान्हू, चांद और भैरव, ये चारों भाई सदा के लिए भारतीय इतिहास में अपना अमिट स्थान बना गए।

jamshedpurJHARKHANDjharkhand news