सोनाली फोगाट Bigg Boss 14 में पहुंचीं – वायरल हुईं तस्वीरें

सोनाली फोगाट Bigg Boss 14 में पहुंचीं – वायरल हुईं तस्वीरें

इंडिया सिटी लाइव(MUMBAI) 21 दिसम्बर :खबर है कि बिग बॉस 14 के घर में जल्द एक नए मेहमान की एंट्री होने वाली है. यह मेहमान कोई और नहीं बल्कि फेमस भाजपा की नेत्री सोनाली फोगाट हैं और उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. सोनाली फोगाट के कई फोटोज इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें वह बिग बॉस 14 के घर में नज़र आ रहीं हैं.

bigg bosssonali phogat