बिहार: तूफान से निपटने की तैयारी !

चक्रवाती तूफान.यास को देखते हुए बिहार में व्यापक तैयारी की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए उनसे सतर्क रहने को कहा है.

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि यास के कारण होने किसी तरह की तबाही से निपटने के बिहार में एनडीआरएफ औऱ एसडीआऱएफ की 22 टीमों को तैयार रखा गया है. फिलहाल ये टीम अपने कैंप में हैं लेकिन किसी अप्रिय स्थिति के आने पर उन्हें तत्काल वहां भेजा जायेगा. बिहार में फिलहाल एनडीआरएफ की चार टीमें हैं, इसकी टो टीम पटना में है वहीं दो अन्य टीम बिहटा औऱ दीदारगंज में हैं. बिहार में एनडीआरएफ की कई टीमों को बंगाल औऱ ओडिशा भी भेजा गया है. 

सुपर साइक्लोन यास को लेकर बिहार में बिजली विभाग को खास तौर पर अलर्ट किया गया है. सूबे में कोरोना का कहर बरस रहा है. लिहाजा इसका खास इंतजाम किया गया है कि तूफान के बिहार में प्रवेश के बाद बिजली आपूर्ति ज्यादा देर तक बाधित नहीं हो. खास नजर सरकारी अस्पतालों औऱ ऑक्सीजन प्लांट पर है. बिजली विभाग ने तैयारी की है इन स्थानों पर बिजली की आपूर्ति में बडी बाधा नहीं आये. इसके लिए इंजीनियर से लेकर दूसरे कर्मचारियों की टीम को फील्ड में तैनात कर दिया गया

उधर नगर विकास विभाग ने राज्य के सभी शहरी निकायों को निर्देश जारी कियी है. विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. उन्हें कहा गया है कि भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर वे जल निकासी का सारा इंतजाम तैयार रखें. किसी भी शहर में 4 घंटे के भीतर जल निकासी कर ली जाये. इसके  सारे पंपिंग स्टेशनों को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है.

bihar Newsyaas