वर-वधु ने पीपीई ड्रेस पहनकर सात फेरे लिए

रतलाम में सोमवार को हुई शादी की चर्चा जोरों पर है. यहां वर-वधु ने पीपीई ड्रेस पहनकर सात फेरे लिए. वो भी सरकारी अफसरों की मौजूदगी में.

प्रशासन ने शादी रोकने के लिए कहा, लेकिन परिवार के सदस्यों ने घर में उम्रदराज बुजुर्ग होने का हवाला देकर शादी न टालने की मिन्नत की तो अफसर भी पिघल गए. आला अधिकारियो के निर्देश पर इस शादी की परमिशन दे दी गयी. शर्त यही रखी गई थी कि दूल्हा-दुल्हन पीपीई ड्रेस पहनकर शादी करेंगे.

इस पर दोनों परिवार सहमत हो गए और शादी संपन्न हुई. दूल्हा पेशे से इंजीनियर है और वधु पक्ष रतलाम के ही महेश नगर में रहता है. शादी में वर पक्ष की ओर से 4 और वधु पक्ष की तरफ से पंडित को मिलाकर 4 लोग, यानि कुल 8 लोग इस शादी में शामिल हुए.लॉकडाउन में सादगी से हुई इस शादी से दोनों परिवार खासे खुश हैं. परिवार के रिश्तेदारों ने वीडियो कॉल पर ही दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. नवयुगल का कहना है उनका उद्देश्य सिर्फ इतना है की सरकार के आदेश का पालन हो जाए और शादी भी.

bihar Newsmarriageppe dressratlam