करंट लगने से ग्रामीण की मौत
बाढ़ । बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटनामा गांव में करंट लगने से इंदल पासवान 45 वर्ष की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि गांव के ट्रांसफार्मर के पास बकरी चर रही थी ।बकरी को हांकने के दौरान इंदल को ट्रांसफार्मर में लटके हुए बिजली के तार से करंट लग गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।घटना के बाद परिजनों ने कोहराम मच गया ।पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उसका पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
Reported by Lucky Kumari