बिहार में चोर अपराधी और बदमाश का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक रिटायर टीचर के घर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है।
ज़िले के औराई.थाना क्षेत्र के बेदौल ओपी के बेदौल गांव स्थित हाईस्कूल से रिटायर शिक्षक के घर को चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। चोरों ने पहले चोरी करने के दौरान घर के दरवाजे कोबाहर से साडी के फंदे से बांधकर बंद कर दिया और उसके बाद घर के अंदर जाकर जमकर उत्पात मचाया और लाखों रुपए की ज्वैलरी एवं अन्य सामान ले उड़े।
पीड़ित शिक्षक महेश्वर गिरि ने बताया कि वह गांव स्थित घर पर अकेले अपनी पत्नी के साथ रहते है। उनके तीन पुत्र है जो गांव से बाहर रहते हैं। इनका एक पुत्र फिलहाल मुजफ्फरपुर में रह रहे हैं। यह लोग खाना खाकर सो रहे थे। उसके बाद बीच में शौच के लिए उठे तो देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है।
अचानक से हुए इस घटना को लेकर पहले वह और उनकी पत्नी काफी घबरा गए। लेकिन, किसी तरह काफ़ी मशक्कत के बाद वे लोग कमरे से बाहर निकल कर जफ्फरपुर रह रहे पुत्र को फोन कर पुरे घटनाक्रम के बारे में सूचना दी। स्थानीय लोगों को जब घटना की सूचना प्राप्त हुई दरवाजे पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और घर के अंदर का नजारा देखते ही सभी लोग के होश उड गए।
उन्होंने बताया कि घर में रखे गोदरेज और अन्य सामन को तोड़कर चोरों ने लाखो के कीमती ज्वैलरी एवं समान ले उड़े थे। जिसके बाद बेदौल ओपी के पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सुचना मिलते ही बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ मौक़े पर पहुंचे मामले की जांच की और आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर कई जगह छापेमारी की जारी है।