शहीद के गांंव मेऔ स्मारक का हुआ अनावरण
ITBP के जवानों ने जिले में पहली बार बनवाया शहीद स्मारक- 2018 में शहीद हुआ था जवान पुत्र और पत्नी के हाथों कराया गया शिलान्यास-4/8/2022चक्की प्रखंड के चक्की गांव के लक्ष्मण डेरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 6वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल कोठेया जलालपुर, छपरा बिहार के द्वारा स्कूल परिसर में शहीद धनजी यादव की स्मारक बनवाकर बुधवार को उसका अनावरण शहीद की वीरांगना किरण कुमारी व 6 वर्षीय पुत्र अंकुश राज के द्वारा फीता काट व पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान शहीद को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद धनजी यादव,पिता-श्रीराम यादव का जन्म 1 जनवरी 1991 को हुआ था वही वर्ष 2013 में वे ITBP में बतौर हेड कांस्टेबल भर्ती हुए इस बीच 29 जून 2018 को देश की सेवा करते हुए अरुणाचल प्रदेश में धनजी यादव शहीद हो गए।
वही शहादत के लगभग साढ़े चार वर्षों के बाद उनकी कम्पनी ITBP ने पैतृक गांव लक्ष्मण डेरा चक्की स्थित मध्य विद्यालय परिसर में उनका स्मारक बनवाकर उनके परिवार के हाथों अनावरण कराया। इस दौरान अनावरण समारोह में शहीद की वीरांगना किरण कुमारी, पिता श्रीराम यादव व मां को सेना के अधिकारियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर आईटीबीपी के वरीय अधिकारी नरेश चंद्र व सहायक सेनानी अभियंता नरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि देश की रक्षा करते हुए अपनी प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीद धनजी यादव की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा । उन्होंने कहा कि बटालियन ने अपने शहीद जवान की याद में बक्सर जिला में पहला शहीद स्मृति स्मारक बनवाया है। जिसको देखकर उनकी बलिदान को लोग याद करते रहेंगे।
इस मौके पर चक्की ओपी प्रभारी सजंय सिंह,आईटीबीपी के हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार,हेड कांस्टेबल हिमांशु यादव, हरेराम यादव, रंजन कुमार, सुभाष यादव, संतोष यादव, राजीव परोधनी, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश बाबू, मुनीश मुंकोटिया, भूपेंद्र सिंह, लवकुश उपाध्याय सहित कई ITBP के जवानों के अलावे स्थानीय गांव के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहें।