सड़क पर पानी-बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-सड़क पर पानी गिरने के विवाद में मारपीट, तीन जख्मी-बाढ़ ।बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचशील नगर में सड़क पर पानी गिराने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चाकूबाजी भी हुई ।इस घटना में रेखा देवी और उसके दो बेटे राहुल कुमार तथा मोहित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ितों ने बताया कि हमलावरों को उन्होंने पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने उल्टे उसे ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। काफी देर तक जख्मी को पुलिस ने थाने में बैठाए रखा जिसके बाद जख्मी उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचे ।पुलिस के रवैये से पीड़ितों में असंतोष है ।