स्टाइल मंत्र ने मनाई अपनी 25 वीं सालगिराह। मौके पर उपस्थित लोगों ने दी बधाई। रिबन काट कर हुई कार्यक्रम की शुरुआत, केक कटिंग के साथ जिसे आगे बढ़ाया गया. लोगों ने बुटीक की बहुत प्रशंशा की और बताया की यह भरपूर कस्टमर सटिस्फैक्शन देता है. इस उपलक्ष में बुटीक की सर्जक वहीदा अहमद जी ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए बताया की उन्होंने शुरुआत एक छोटे से बैडरूम से की थी मगर आज वो एक सफल शोरूम में बदल गया है जिसकी उन्हें बहुत ख़ुशी है. इसमें उन्होंने कई लड़कियों को सिलाई की कला सिखाई और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया. अपने प्रेरणा स्त्रोत के रूप में अपने पति को याद किया जिन्होंने उनका भरपूर साथ दिया और सहयोग भी किया. अपनी सफलता एक श्रेय वो अपने घर और बच्चो को भी देती है जो हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहे साथ ही लोगों से निवेदन करती है की एक बार उनके बुटीक स्टाइल मंत्र जो की पॉलीवुत्र मैं रोड पे स्थित है, उसमे ज़रूर आये पर अपने मन के हिसाब से ओउत्फिट्स बनवा कर देखें. उन्हें उम्मीद है की उनकी कला को और लोग भी पसंद करेंगे.
Comments