अमर्त्य सेन ने अपनी मौत की झूठी खबर का खंडन किया है और लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह किया है।
Amartya Sen: अमृत्य सेन की बेटी नंदना देब सेन ने मौत की खबर का खंडन किया और कहा कि वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.
मशहूर अर्थशास्त्री और नोबेल विजेता अमर्त्य सेन के निधन की खबर झूठी है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उनकी बेटी नंदना देब सेन ने मौत की खबर का खंडन किया और कहा कि वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.
दरअसल, अर्थशास्त्र में इस बार की नोबेल पुरस्कार विजेता क्लाउडिया गोल्डिन के अनवेरिफाइड अकाउंट से मंगलवार (10 अक्टूबर) की शाम के करीब पांच बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया कि अमर्त्य सेन का कुछ मिनट पहले निधन हो गया है. इसी पोस्ट का हवाला देते हुए न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने भी मौत की जानकारी दी. हालांकि उनकी बेटी से बात करने के बाद ये पोस्ट पीटीआई ने हटा लिया.
Deleting tweet on Amartya Sen based on a post from an unverified account in the name of Claudia Goldin. Actor Nandana Dev Sen denies news of death of her father, Nobel prize winner Amartya Sen.
अमर्त्य सेन को महान अर्थशास्त्री और दार्शनिक के रूप में जाना जाता है. उनका जन्म कोलकाता में 1933 में हुआ. उन्होंने शांतिनिकेतन, प्रेसीडेंसी कॉलेज और कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से पढ़ाई की. वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्राध्यापक रहे. इसके अलावा, वह जादवपुर विश्वविद्यालय, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भी शिक्षण कार्य किया.