त्योहारो के सीजन को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने उत्तर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि दिवाली के मौके पर सरकार उज्ज्वला योजना की लाभुक महिलाओं को फ्री सिलेंडर देगी।
त्योहारों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की है। बैठक में सीएम ने निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दिवाली में एलपीजी सिलेंडर फ्री देना है। ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी जितनी जल्दी हो सके इसकी औपचारिकताएं पूरी कर लें।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, “दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है। इस संबंध में समय से सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएं। प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों के घर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए”।
मुख्यमंत्री के एलान के बाद अधिकारी काम में लग गए हैं। राज्य के लगभग दो करोड़ परिवारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और त्योहारों की खुशी दोगुनी हो जाएगी। दिवाली में गरीब महिलाओं को फ्री सिलेंडर का फैसला राज्य की महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है।
यूपी मे विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो साल में दो बार फ्री गैस सिलेंडर दिया जाएगा। पहली बार दिवाली और दूसरी बार होली में उज्जवला योजना के लाभुकों को फ्री एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा। अब जब दिवाली आने वाली है तो योगी अपने वादे को पूरा करने जा रहे हैं।