बिहार में जातीय गणना पूरी होने के बाद अब आरक्षण का दायरा बढ़ गया है और राज्य में 75 फीसदी आरक्षण लागू हो गया है। इसको लेकर एक तरफ जहां जेडीयू अपनी पीठ थपथपा रही हो तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी इसे लालू की कोशिश का नतीजा बता रही है। लालू परिवार के करीबी एमएलसी सुनील सिंह ने एक बार फिर इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है।
आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने लालू के साथ अपनी तस्वीर फेसबुक पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू पर तंज किया है। यह तस्वीर उस वक्त की है जब दिल्ली जाने से पहले लालू और सुनील सिंह की मुलाकात हुई थी। मुलाकात के बाद लालू प्रसाद बुधवार की देर शाम पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। दिल्ली जाने से पहले लालू ने एयरपोर्ट पर कहा था कि अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला तो मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से उखाड़ देंगे।
इसके तुरंत बाद सुनील सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बिहार में जातीय गणना और आरक्षण का दायरा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं बल्कि लालू को असली नायक बताया है। सुनील सिंह ने लिखा कि, ‘करोड़ों आमजनों के दिलों में बसने वाले और मुझे नाम और पहचान देने वाले मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय लालू प्रसाद के साथ सुखद क्षण!’