PATNA 01.07.22 – बाढ़ और कटाव का भागलपुर से गहरा नाता रहा है. गंगा किनारे बसे भागलपुर के कई गांव के दर्जनों घर इन नदियों में समा जाते हैं और इस वर्ष भी समय से पूर्व कोसी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. जिले के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के बिहपुर के कहारपुर में इस वर्ष भी कोसी कहर बनकर टूट रही है.
आलम यह है कि दर्जनों घर, स्वास्थ्य केंद्र , नल जल योजना की टंकी कोसी में समा चुकी है. अब विषहरी मंदिर के समीप धीरे-धीरे कोसी की धारा बढ़ रही है. जिसके बाद मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. वहीं गांव के लोग अब खुद से अपना घर तोड़कर एक-एक ईंट बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. क्योंकि सरकार के उदासीन रवैये से इनसे इनका आशियाना छिनता जा रहा है. सोचिये एक गरीब परिवार को घर बनाने के लिए कितनी मेहनत करनी होती है, लेकिन एक झटके में इनका सब कुछ समाप्त हो जाता है. लोग डर के साये में एक एक रात गुजारने को मजबूर है.
#WATCH बिहार: भागलपुर ज़िले के नौगछिया क्षेत्र में कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि और कटाव के कारण लोगों को अपना आवास छोड़ना पड़ा। pic.twitter.com/gqiDokkJNa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2022