जंग का खौफ छोड़ चेहरे पर लौटी मुस्कान, इजरायल से वतन पहुंचा ऑपरेशन अजय का विमान, घर लौटे तो बोले- थैंक्यू
ऑपरेशन अजय: महिलाओं, बूढ़ों और बच्चों सहित 212 लोगों का एक समूह इज़राइल से भारत वापस आया। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने भारत सरकार को धन्यवाद कहा.
एक विशेष विमान, जिसे चार्टर फ़्लाइट कहा जाता है, इज़राइल में फंसे भारत के लोगों को उनके गृह देश वापस लाया गया। यह इजराइल और हमास नामक समूह के बीच युद्ध के दौरान हुआ था। विमान शुक्रवार सुबह नई दिल्ली शहर में पहुंचा।
फ्लाइट में एक बच्चे सहित सहित 212 भारतीय यात्रियों को लेकर उड़ान गुरुवार रात इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से भरी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया गया.
गुरुवार की रात, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पहली उड़ान की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा: “ऑपरेशन अजय चल रहा है. विमान में 212 नागरिक सवार हैं जो नई दिल्ली जा रहे हैं.”
पहले जत्थे में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को मिलाकार कुल 212 लोग भारत पहुंचे. लोगों ने दिल्ली पहुंचते ही भारत सरकार को धन्यवाद दिया.