जाने-माने खिलाड़ियों सहित पांच प्रमुख भारतीय क्रिकेटर देश के लिए अपने अंतिम विश्व कप में भाग लेंगे।

World Cup 2023: भारत के 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेट खेलेंगे. भारत में आज से ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होगा. टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ी संभवत: इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे. आइए एक नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर:

158

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

1. रोहित शर्मा

Mere Kaam Nahi Hai Ye': Rohit Sharma roasts journalist on live TV over  World Cup 2023 final rule, watch | Mint

36 वर्षीय भारतीय क्रिकेट कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस साल अपने अंतिम विश्व कप में भाग ले सकते हैं। अगला विश्व कप 2027 में होगा, जब शर्मा 40 वर्ष के होंगे, उस उम्र में खेलना जारी रखना उनके लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती होगी। इसलिए, 2023 विश्व कप शर्मा के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने का आखिरी मौका हो सकता है।

2. मोहम्मद शमी

 

Mohammed Shami ruled out of the Bangladesh ODI series, doubtful for the  Tests - Crictoday

32 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी संभवत: इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे. इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं. मोहम्मद शमी की उम्र उस वक्त हो 36 साल की हो जाएगी. एक तेज गेंदबाज के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप मोहम्मद शमी के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है.

- Sponsored -

- Sponsored -

3. रविचंद्रन अश्विन

R Ashwin, Washington Sundar in line: Rohit Sharma hints at late World Cup  squad calls after Asia Cup triumph - India Today

 

36 वर्षीय भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन संभवत: इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे. इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं. रविचंद्रन अश्विन की उम्र उस वक्त हो 40 साल की हो जाएगी. रविचंद्रन अश्विन के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप रविचंद्रन अश्विन के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है.

4. रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja | National Anti-Doping Agency Test: Ravindra Jadeja most  tested Indian cricketer so far in 2023 - Telegraph India

34 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा संभवत: इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे. इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं. रवींद्र जडेजा की उम्र उस वक्त हो 38 साल की हो जाएगी. रवींद्र जडेजा के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप रवींद्र जडेजा के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है.

5. भुवनेश्वर कुमार
Can Bhuvneshwar Kumar find a way back into the Indian team? | Cricket -  Hindustan Times

33 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार संभवत: इस साल अपना आखिरी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलेंगे. इसके बाद अगला वर्ल्ड कप साल 2027 में हैं. भुवनेश्वर कुमार की उम्र उस वक्त हो 37 साल की हो जाएगी. एक तेज गेंदबाज के लिए इस उम्र में खेलना बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप भुवनेश्वर कुमार के लिए आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More