टूर एंड ट्रेवल्स संचालक को किडनैप कर पत्नी से की फिरौती की डिमांड टूर टूर एंड ट्रेवल्स संचालक को किडनैप कर पत्नी से की फिरौती की डिएंड ट्रेवल्स संचालक को किडनैप कर पत्नी से की फिरौती की डिमांड
भू माफिया का कनेक्शन आया सामने
PATNA 08.07.22 –टूर एंड ट्रेवल्स संचालक को किडनैप -पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक टूर एंड ट्रेवल्स का कारोबार करने वाले एक शख्स के अपहरण का मामला सामने आया है. अगवा किए गए अश्वनी कुमार नामक शख्स की पत्नी निक्की कुमारी से 3 लाख 30 हज़ार रुपये की फिरौती की मांग की गई है. मिक्की कुमारी की लिखित शिकायत पर शास्त्री नगर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. सचिवालय एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में गठित तीन अपहरणकर्ताओं का पता लगाने में जुटी है. देर रात तक अश्वनी की बरामदगी नहीं हो सकी है. फिलहाल पटना पुलिस के अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है.
कारोबारी अश्वनी कुमार की पत्नी मिक्की की माने तो बुधवार सुबह उनके पति को किसी ने कॉल किया जिसके बाद बाइक लेकर निकल गए. काफी देर तक जब नहीं लौटे तब मिक्की ने उनके नंबर पर कॉल किया. अश्वनी ने फोन रिसीव किया और बताया कि नागेंद्र तिवारी के लोगों ने उसे उठा लिया है मुझे उठाकर फतुहा लाया गया है और 3 लाख 30 हज़ार रुपये की मांग की गई है. उसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया.गुरुवार को चार बार पति के मोबाइल से पत्नी मिक्की के मोबाइल पर फोन आया.
इसके बाद मिक्की शास्त्रीनगर थाने पहुंच गई और पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. नागेंद्र तिवारी पटना के ही बेउर थाना क्षेत्र केएसके विहार कॉलोनी का रहने वाला है. अश्वनी से उसके कारोबार के संबंध रहे हैं. निक्की की माने तो दूसरे दिन यानी गुरुवार को उसके पति के मोबाइल से 4 बार कॉल आया पति ने शाम 5 बजे रुपए लेकर हाजीपुर पुल के पहले टेंपो से उतरने को कहा और बताया कि वहां कोई एक व्यक्ति उसकी बाइक और मोबाइल लेकर खड़ा रहेगा उसे ही पैसा दे देना है तब वे लोग उसे रिहा कर देंगे.
भू माफिया का कनेक्शन आया सामने
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस अपहरणकांड में भू माफिया का हाथ सामने आया है. दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर रुपयों का वाद-विवाद चल रहा है. पुलिस तकनीकी जांच से अपहरणकर्ताओं के ठिकानों का पता लगाने में जुटी है. संभव है कि जल्द ही इस पूरे मामले में अगवा किए गए अश्वनी को बरामद कर लिया जाए