दियारे में चल रहा दारू का खेल… गंगा दियारा बना तस्करों का सेफ जोन
रोज पकड़ी जा रही शराब-जिला पुलिस चला रही विशेष अभीयान
दियारे में चल रहा दारू का खेल-गंगा दियारा बना तस्करों का सेफ जोन.–बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट-9/3/2022-बक्सर जिले का गंगा दियारा इलाका इन दिनों शराब तस्करी का सेफ जोन बना हुआ है.. उत्पाद विभाग की पुलिस ने वीर कुंवर चेक पोस्ट से वाहन चेकिंग के दौरान 18 बोतल शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया है. वही पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोमवार की सुबह वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर वाहन जांच किया जा रहा था. इसी बीच एक युवक बाइक लेकर आ रहा था. जब पुलिस ने उसे दूर से ही रोकने के लिए हाथ दिया तो युवक बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब बाइक की तलाशी ली तो बाइक से 18 बोतल शराब बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस बाइक को जब्त कर लिया. वही तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
वहीं उत्पाद विभाग की पुलिस ने गश्ती के दौरान पचाफेडवा पुल के पास से एक कार से 192 बोतल शराब बरामद किया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया. तीनों गिरफ्तार युवक बेगूसराय जिले के ख़ंजहा गांव का रहने वाला रविकांत सिंह, बच्चा कुमार और सिमरी थाना के गंगौली गांव का रहने वाला अविनाश ठाकुर बताया जाता है. उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोमवार की देर शाम उत्पाद विभाग की पुलिस ब्रह्मपुर थाना के पचपेड़वा पुल के समीप गश्ती कर रही थी. इसी बीच यूपी की तरफ से एक कार आते हुए पुलिस के जवानों ने देखा. इसके बाद जवानों ने कार रोका और जब कार की तलाशी ली तो कार से 4 कार्टून शराब यानी 192 बोतल शराब बरामद हुआ. पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कार को जब्त कर लिया. जहां पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.