बिहार में आपराधिक बेख़ौफ़ हो कर घूम रहे हैं। अब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दुहराई है। तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में जो अपराध बढ़ रहा है। इसके पीछे नीतीश कुमार का अपराधियों को दिया जा रहा संरक्षण है ,नीतीश कुमार ही अपराधियों को संरक्षण देते हैं।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में लगातार हत्या हो रही है। यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है। राज्य के अंदर अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का भय ख़त्म सा हो गया है। अपराधियों को लगता ही नहीं है कि पुलिस उन्हें अरेस्ट कर सकती है या उनपर कोई एक्शन होगा। इसकी वजह यह है कि पुलिस महकमा सही से सबूत रख ही नहीं पाती है और जांच भी सही ढंग से नहीं हो पाता है।
तेजस्वी ने रुपेश हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि आप खुद समझ लीजिए की बिहार पुलिस किस तरह से काम कर रही है। रुपेश जी जो इंडिंगो में कार्यरत थे उनकी हत्या हो गई थी। अब कल मालूम चला कि उनके हत्या के जो आरोपी थे उन्हें बरी कर दिया गया है। तो सवाल यह है कि यदि उन्हें बरी किया गया तो हत्यारा कौन है ? इस मामले में यही कहा जा सकता है कि पुलिस सही से अपना काम भी नहीं कर पा रही है। पुलिस सही तौर पर जांच नहीं कर पाई है या अपना पक्ष नहीं रख पायी है।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार पुलिस का भय अपराधियों के मन से हट चुका है ना तो यह लोग सबूत अच्छे से रख पाते हैं और ना ही जांच अच्छे से हो पाती है। नीतीश जी के राज में अपराधियों को पूरा संरक्षण मिलता है। नीतीश जी का इकबाल खत्म हो चुका है। बिहार में जिस तरह से अपराधी घटनाएं बढ़ रही है उसके बावजूद सरकार चुप्पी साधी हुई है यह साबित करता है कि कहीं ना कहीं से अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
यात्रा के जाने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि अभी डेट तय नहीं हुआ है। जब डेट तय हो जायेगा तो पार्टी के तरफ से बात दिया जाएगा। अभी पार्टी इसकी रूप – रेखा तैयार कर रही है। जल्द ही इसकी सुचना सभी लोगों को दे दी जाएगी। अभी बातचीत की जा रही है। सबकुछ आप लोगों को जल्द ही बता दिया जाएगा।