PATNA 08.07.22 -पटना लौटे आरसीपी सिंह – इस्तीफा देने के बाद रामचंद्र प्रसाद सिंह ( RCP Singh) पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद आरसीपी सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कई ऐसी बातें कहीं जो आने वाले समय की उनकी राजनीति कैसी होगी, इस ओर संकेत करती हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा; क्या आपकी पार्टी ने आपसे धोखा किया है? इस पर आरसीपी सिंह ने दो टूक कहा कि मुझे क्या कोई धोखा देगा; मैंने अपनी ताकत और परिश्रम से अपनी अलग पहचान बनाई है. मुझे पहचान का कोई संकट नही है. मुझमें काफी आत्मविश्वास है और मुझे अभी बहुत कुछ करना है. अभी और पहचान बनेगी क्योंकि मुझमें काफी ऊर्जा और सकारात्मक सोच है.
अलग पार्टी बनाने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा, मैं सीधा सादा आदमी हूं और मैं सीधा चलता हूं. अब तो मै जमीन पर आ गया हूं अभी मैं अपने कार्यकर्ताओं से बात करूंगा और जानकारी लूंगा कि क्या कुछ करना है. लेकिन, अभी मैं अपने घर जा रहा हूं; उसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करुंगा, बैठक करुंगा फिर कई मुद्दों पर उनके साथ चर्चा होगी. आरसीपी सिंह े कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हमें जहां जहां बुलाएंगे मैं वहां आऊंगा.
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह तो पत्रकार को ही पता है. 2 दिन पहले चली खबर (बीजेपी में शामिल होने की) किस तरीके से चली है; यह सब जानते हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं एनडीए का नेता हूं और विभाग के काम के सिलसिले में तेलंगाना गया था. जब एयरपोर्ट पर उतरा तो उन्होंने मुझे सम्मानित किया था; जिसे गलत तरीके से पेश किया गया.