NEW DELHI 26.06.22 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात के 90वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत 1975 के दौर से की. उन्होंने कहा कि, जून 1975 में इसी समय इमरजेंसी लागू की गई थी. भारतीयों से उनके अधिकार छीन लिए गए थे. वहीं, भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक तरीके से ही ‘आपातकाल’ को हटाकर, वापस, लोकतंत्र की स्थापना की. तानाशाही की मानसिकता को, तानाशाही वृति-प्रवृत्ति को लोकतांत्रिक तरीके से पराजित करने का ऐसा उदाहरण पूरी दुनिया में मिलना मुश्किल है.
पीएम मोदी ने मिताली राज के बारे में भी बात करते हुए कहा कि, मैं आज, भारत की सर्वाधिक प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक मिताली राज की भी चर्चा करना चाहूंगा. उन्होंने, इसी महीने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, जिसने कई खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया है. मैं, मिताली को उनके भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.