पूर्व केंद्रीय मंत्री-बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने गिनाई मोदी सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियां-बाढ़ ।सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर्व के अंतर्गत 1 जून से लेकर 14 जून तक मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में पूरे देश में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत भाजपा संगठन जिला बाढ़ में भी प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता को संबोधित करने के लिए प्रदेश की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद एवं प्रदेश मंत्री श्रीमती अमृता भूषण राठौर ने मोदी सरकार के द्वारा इन 8 वर्षों मे किए गए कई महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बतलाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सदा गरीब कल्याण के लिए एवं देश के मान सम्मान की रक्षा एवं आत्म सम्मान उनको बढ़ाने का कार्य किया उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में फंसे भारतीयों को सुगमता पूर्वक मोदी सरकार द्वारा स्वदेश वापस लाने की चर्चा की श्री रविशंकर प्रसाद ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने राम मंदिर निर्माण करने तीन तलाक समाप्त करने कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त अनाज देकर उनकी चिंता करने तथा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत कोरो ना का टीका बनाकर पूरे देशवासियों को मुफ्त में लगाने की भी चर्चा की श्री प्रसाद ने कहा कि आज भारत कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हो गया है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के स्वास्थ्य आवास एवं भोजन की चिंता की उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया गया स्वच्छता के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पूरे देश में शौचालय का निर्माण करवाया गया अंत में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 8 साल बेमिसाल रहा है । इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह वरिष्ठ नेता डॉक्टर रामसागर सिंह मुकेश सिंह अवधेश सिंह भूपेंद्र सिंह संजीव कुमार मुन्ना आदि मौजूद थे।
Comments