बकाया राशि मांगने गए-बाढ़-अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-बाढ़ बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के करनौती गांव में बकाया राशि मांगने गए ड्राइवर की मालिक ने लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी ड्राइवर किसी तरह जान बचाकर भागा और अपना इलाज बख्तियारपुर अस्पताल में कराया मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ड्राइवर रविंद्र कुमार गांव के ही स्नेही सिंह के गाड़ी चलाता था 2 साल से बकाया राशि मालिक द्वारा नहीं दी गई। आज मालिक स्नेही सिंह बकाया राशि का हिसाब किताब करने घर पर बुलाया और लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। ड्राइवर का कहना है कि जब भी बकाया राशि का मांग मालिक से करता था वह टालमटोल कर देता था। आज उसे पैसे की सख्त जरूरत पड़ी तो बकाया राशि मांगने पहुंचा और इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया वही पीड़ित द्वारा मालिक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी गई है