बक्सर-पुलिस ने लौटाऐ 90 मोबाईल-.अब तक 500 मोबाईल बरामद कर चुकी है बक्सर पुलिस .
खोया सामान पा कर खुश हुई जनता.लगातार अभियान चला कर बरामद किऐ जा रहे है मोबाईल.बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..29/7/2022 बक्सर जिले की पुलिस के द्वारा लोगों के चोरी तथा गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे ही बरामद किए गए मोबाइलों की चौथी किस्त लोगों के बीच बांटी गई है. एसपी कार्यालय में शुक्रवार को 90 लोगों के बीच उनके गुम हो गए तथा चोरी हुए मोबाइल फोन लौटाए गए.
एसपी ने कहा कि जो लोग मोबाइल फोन भूलने के बाद सनहा दर्ज करा देते हैं उनका मोबाइल फोन ढूंढ कर दिए जाने का कार्य हो रहा है. अब तक 500 लोगों के मोबाइल फोन लौटाए जा चुके हैं हालांकि, यह प्राप्त आवेदनों के आलोक में केवल 20 फीसद ही है. एसपी ने कहा कि अब वाहन चोरी पर अंकुश लगाने और उन्हें ढूंढने का प्रयास तेज किया जाएगा जिसके लिए रणनीति बना ली गई है.
मोबाइल फोन वितरण के दौरान जहां लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी वहीं, एसपी लोगों से यह जानकारी लेते देखे गए कि उनका मोबाइल फोन किन परिस्थितियों में गुम हुआ था. पत्रकारों के इस सवाल कि थानेदारों के द्वारा गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायत लेने में आनाकानी की जाती है. एसपी ने कहा कि अब तक ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह स्वयं मोबाइल चोरी के मामले की मॉनिटरिंग करते हैं.