बिहार को मिलने वाली है एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात

बिहार को इसी महीने मिलने वाली है एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात। नीतीश सरकार के  वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में बनकर तैयार श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज का 21 जनवरी को उद्घाटन होगा। उसी दिन वहां ओपीडी सेवा भी शुरू हो जाएगी। इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500 बेड पर इलाज की सुविधा होगी। वहीं, 100 सीटों पर एमबीबीएस में दाखिले की तैयारी है।

वित्त मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन की तिथि तय हो गयी है। 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसका उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही उद्घाटन समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज शुरू होने से जिले के लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं मिलने लगेंगी।

सरायरंजन और आसपास के लोग बेसब्री से इसके उद्घाटन का इंतजार कर रहे थे। समस्तीपुर के आस पास के जिलों के लोगों को भी इससे आधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी।  इसके साथ इलाके के लोगों को रोजगार के  अवसर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चालू हो जाने से मिलेंगे।

बुधवार को डीएम योगेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण का जायजा लिया और संबंधित एजेंसी को 21 से पहले काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि समय से पहले सभी काम पूरे कर लिये जाएं। डीएम ने समय से निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए अधिकारियों को अपने स्तर पर मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया है। सीएम के आगमन को लेकर मेडिकल कॉलेज में भी विशेष तैयारी की जा रही है।

बिहार को मिलने वाली है एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात