मंदिरी नाले पर सड़क का निर्माण होना है। जिसको लेकर शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान इसका शिलान्यास किया गया था। रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंदिरी निरीक्षण करने पहुंचे। गौरतलब है कि इस नाले के ऊपर सड़क बन जाने से यातायात सुगम हो जाएगी, और इनकम टैक्स गोलंबर के पास जो जाम की स्थिति बनती है। उसमें कमी आएगी। नाले को पाटकर सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसे लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस नाले का निरीक्षण किया, और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर बिहार सरकार के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments