रोजगार अधिकार महासम्मेलन में जिले से 9 मार्च को पटना पहुचेंगे छात्र-युवा-डुमराँव से संदीप वर्मा की रिपोर्ट-6/3/2022-सम्मान जनक रोजगार और न्याय पूर्ण बहाली के लिये छात्र-युवाओं का रोजगार अधिकार आंदोलन के तहत डुमराँव नगर भवन में छात्र-युवा संवाद किया गया .
छात्र युवा संवाद को सम्बोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य मानद अध्यक्ष व डुमराँव विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश-मोदी सरकार ने विधान सभा चुनाव में 19 लाख बेरोजगार नौजवानो को रोजगार देने का वादा किया था मगर सत्ता में आने के बाद नीतीश सरकार वादा खिलाफी कर रही है इसलिए नीतीश सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ छात्र-युवाओं के अंदर गुस्सा फूट रहा है उस विक्षोभ संगठित करने और आंदोलन का रूपरेखा तय करने के 9 मार्च 2022 को पटना के भारतीय मुक्ताकाश मंच में छात्र-युवाओं का रोजगार अधिकार महासम्मेलन होगा ,जिसको आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पाली विधायक संदीप सौरभ,इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगियाव विधायक मनोज मंजिल सम्बोधित करेगें, छात्र-युवा सम्वाद को धर्मेन्द्र यादव, पासवान,बीरन यादव,बाबूलाल राम,अनूप शर्मा हरेंद्र मौर्या, धनजी पासवान,अनिल राय, सोनू यादव,अशोक शर्मा, गोलू कुमार,सुरेंद्र प्रसाद,अजीत राम,प्रभात राम आदि ने सम्बोधित किया।
Comments