साधु वेश में पकड़ा गया 42 साल से फरार डकैत: 1981 में जागा गैंग के साथ डकैती करने में शामिल था और बदमाशों को मार डाला था
साधु वेश में पकड़ा गया 42 साल से फरार डकैत:
साधु वेश में पकड़ा गया 42 साल से फरार डकैत:
7 अगस्त (आज) जयपुर/सवाई माधोपुर में सवाई माधोपुर जिले की थाना खंडार पुलिस ने 42 साल से फरार चल रहे आरोपी झण्डेल गिरी उर्फ स्वामी अर्जुन दयानानंद, जो गांव गौसपुर सराय छौला, जिला मुरैना, एमपी है, को पकड़ लिया है।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि वर्ष 1981 में थाना खंडार क्षेत्र के तलावड़ा गांव में आरोपी झण्डेल गिरी उर्फ स्वामी अर्जुन दयानानंद ने जागा गैंग के साथ डकैती की थी। जागने पर आरोपी हत्या कर भाग गए। तब से आरोपी फरार था।
1985 में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के थाना कैलारस के गांव पछैखा में हुए मर्डर में नाम आने के बाद आरोपी ने गांव छोड़कर अपने मामा के गांव सिद्धार्थ का पूरा थाना जौरा, एमपी में रहने लगा। दो साल बाद आरोपी थाना बामोर क्षेत्र के गांव फ़उके में बस गया। वह थाना सराय छोला जिला मुरैना क्षेत्र के गांव गौसपुर में पिछले दो दशक से एक आश्रम में रह रहा है। आरोपी झण्डेल गिरी ने अपना नाम बदलकर स्वामी अर्जुन दयानानंद के नाम से गोसपुर गांव में रहने लगा। लंबे समय से भाग रहे आरोपी को पकड़ने के लिए एक पुलिस बल बनाया गया। 4 अगस्त को, गठित टीम ने पांच महीनों से आरोपी के बारे में आसूचना एमपी को दी। इसी समय टीम को आरोपी के बारे में स्पष्ट जानकारी मिली। जिला मुरैना की थाना सराय छोला पहुंच टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को गांव गोसरपुर पहुंचने के बाद कई किलोमीटर पैदल चलकर चंबल के बीहड़ों में पकड़ लिया। पूछताछ के बाद आरोपी गिरफ्तार किया गया।
Reported By Lucky kumari