पेरिस 2024 पैरालंपिक गेम्स का भी लाइव-स्ट्रीम करेगा जियोसिनेमा*

112

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

*पेरिस 2024 पैरालंपिक गेम्स का भी लाइव-स्ट्रीम करेगा जियोसिनेमा*

 

*मुंबई, 28 अगस्त, 2024:* वायकॉम18 ने आज बताया कि जियोसिनेमा 28 अगस्त से 8 सितंबर तक फ्रांस की राजधानी में होने वाले पैरालंपिक गेम्स पेरिस 2024 का लाइव-स्ट्रीम करेगा। जियोसिनेमा पर इवेंट के लाइव कवरेज के अलावा, स्पोर्ट्स18 टीवी नेटवर्क 12-दिवसीय इवेंट के डेली हाइलाइट्स भी दिखाएगा। बताते चलें वायाकॉम 18 के सभी प्लेटफॉर्म्स पर पेरिस ओलंपिक को 17 करोड़ से अधिक दर्शकों ने 1500 करोड़ मिनट से अधिक देखा था।

 

वायाकॉम18 के स्पोर्ट्स हेड ऑफ मार्केटिंग दमयंत सिंह ने कहा, “हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैरा-एथलीटों की प्रेरक कहानियों को प्रस्तुत करने पर बेहद खुशी है। “पैरालंपिक खेलों की प्रस्तुति के साथ ओलंपिक आंदोलन की भावना को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।“

 

- Sponsored -

- Sponsored -

84 पैरा-एथलीटों के साथ, भारत पैरालंपिक खेलों में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है। 12 खेलों में भाग लेने वाले भारत के चार पैरा-एथलीट अपने अपने गेम के चैंपियन हैं। इनमें सुमित अंतिल (पुरुष भाला फेंक F64), कृष्णा नागर (पुरुष बैडमिंटन एकल SH6), मनीष नरवाल (पुरुष शूटिंग 50 मीटर पिस्टल SH1) और अवनी लेखरा (महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्टैंडिंग SH1) शामिल हैं।

 

भारतीय दल में विश्व की नंबर 1 महिला एकल SH6 खिलाड़ी निथ्या श्री सुमति सिवन भी शामिल हैं। टोक्यो 2020 भारत के लिए सबसे सफल पैरालिंपिक था जिसमें भारतीय एथलीटों ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य सहित रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे। जिसमें लेखरा पैरालिंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

 

दर्शक आज रात भारतीय समयानुसार 11:30 बजे उद्घाटन समारोह और 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से पैरालंपिक गेम्स पेरिस 2024 का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। दर्शक JioCinema (iOS और Android) डाउनलोड करके भी अपने पसंदीदा खेल देख सकेंगे। नवीनतम अपडेट, समाचार, स्कोर और वीडियो के लिए, प्रशंसक Facebook, Instagram, Twitter, YouTube और WhatsApp पर JioCinema को फ़ॉलो कर सकते हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More