छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया क्योंकि वे नकली पुलिस अधिकारियों की तरह दिखाई देते थे और दोगुना पैसा देने का झांसा देते थे।.

छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया क्योंकि वे नकली पुलिस अधिकारियों की तरह दिखाई देते थे और दोगुना पैसा देने का झांसा देते थे।.

229

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया क्योंकि वे नकली पुलिस अधिकारियों की तरह दिखाई देते थे और दोगुना पैसा देने का झांसा देते थे।.

Jind: नकली पुलिस कर्मचारी बनकर दे रहे थे रुपये दोगुणा करने का झांसा, पुलिस ने किया छह लोगों को गिरफ्तार - Police Arrested Gang Cheated By Posing Fake Policemen In Jind -

जींद में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो नकली पुलिसकर्मी बनकर आने-जाने वाले लोगों को रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करते थे. आरोपियों से 25 गड्डी 100 से 100 के नोटों और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए गए हैं।.

पकड़े गए चार आरोपियों में से चार कैथल के हैं, जबकि दो जींद के हैं: तितरम गांव के बलविंद्र उर्फ बिंदर, राजीव उर्फ बंटी, दीपक, जींद के निर्जन गांव के हरिदास, जींद के जोगेंद्र नगर के रमन और कैथल के धनौरी रोड के अनिल. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।.

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार।.
पुलिस को पता चला कि सफीदों रोड पर फ्लाईओवर के पास पांच-छह लोग खड़े हैं, जिनमें से तीन पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं, और कुछ एक आल्टो गाड़ी में बैठे हैं, जो आने-जाने वाले लोगों को दोगुना पैसा देने का झांसा देकर ठगी करते हैं. पुलिस ने टीम बनाकर सभी को पकड़ लिया, जिनमें से एक ने अपना नाम बलविंद्र उर्फ बिंदर बताया.

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

तीसरे व्यक्ति ने बताया कि हरिदास गांव निर्जन और राजीव उर्फ बंटी गांव तितरम हैं. तीनों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थीं. जब उनकी आईडी मांगी गई तो वे दिखाने में असफल रहे और भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया. आल्टो में सवार लोगों की पहचान अनिल कैथल, दीपक तितरम और रमन जोगेंद्र नगर जींद.

जब उन्हें चेक किया गया, तो गड्डी में असली नोट लगे हुए थे, बीच में कागज फंसा हुआ था, और दो नकली नंबर प्लेट भी मिली. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह राहगीरों को नोट दोगुना करने का झांसा देकर ठगने की योजना बना रहे थे।.

पहले नोट बदलने की धमकी दी, फिर पुलिस बनकर गिरफ्तार किया गया।.
पुलिस की वर्दी पहने लोग गाड़ी में छिप जाते थे, और अन्य लोगों को आने-जाने वाले लोगों को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर दोगुने नोट करने का झांसा देते थे. जब कोई ग्राहक असली नोट लेकर आता था, तो पुलिस की वर्दी पहने बदमाश उसे पकड़ लेते थे, और नोट बदलने के लिए आया व्यक्ति पुलिस में बात जाने के डर से उनको पैसे दे.

अधिकारी के मुताबिक.
एसपी जींद सुमित कुमार ने बताया कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से तीन पुलिस की वर्दी पहने हुए थे, और गाड़ी से 25 नकली नोटों की गड्डियां बरामद की गई हैं. दोपहर बाद सभी को अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि वे अब तक कितने लोगों को ठगा है।.

 

Reported by Lucky Kumari

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More