दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण करने के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि चट से फॉर्म भरिये, फट से एग्जाम दीजिये और झट से जॉइन कीजिये और जिनकी शादी नहीं हुई है वो चट मंगनी पट बियाह कर लीजिए। तेजस्वी के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने तीखा तंज किया है। पीके ने कहा है कि तेजस्वी ने अपने जीवन में सबकुछ झट-पट ही पाया है। लालू के लड़के हैं, तो झट-पट कुर्सी पर बैठ गए और बिना झट-पट बिहार को समझे सुधारने की बात कर रहे हैं।
दरअसल, प्रशांत किशोर अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान इन दिनों मधुबनी में हैं और पंचायतों में घूम घूमकर सरकार की नाकामी को जनता के सामने उजागर कर रहे हैं।प्रशांत किशोर ने कहा है कि जो विद्वान लोग हैं, जो अनुभवी लोग हैं वो आपको बताएंगे कि जब भी आप झट-पट और शॉर्ट कट करते हैं, तो आप जीवन में कुछ नहीं पाते हैं लेकिन तेजस्वी यादव जैसे लीडर्स से आप इससे ज्यादा क्या अपेक्षा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने समाज के लिए कुछ किया नहीं। अपनी कुछ योग्यता नहीं दिखाई है। उन्होंने किसी क्षेत्र में अपना पराक्रम, अपना पुरुषार्थ, अपनी योग्यता नहीं दिखाई है। उनसे कोई पूछने वाला नहीं है कि मेरे भाई 15 साल आपके मां-बाबूजी यहां पर मुख्यमंत्री थे तब झट-पट आपने बिहार को क्यों नहीं सुधार दिया।
- Report by Ananya Sahay