बिहार के आरा से एक एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां आरा वीमन्स कॉलेज की छात्राओं ने मंगलवार को भारी बवाल किया गया है। यहां मिड टर्म परीक्षा की सूचना समय पर नहीं देने के आरोप में छात्राओं ने प्रिंसिपल और अन्य शिक्षिकाओं की गाड़ियों पर पथराव किया। इससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। हालांकि,इस बवाल में अभी तक किसी को चोट पहुंचने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक़, आरा में वीकेएसयू एमएम महिला कॉलेज की छात्राओं ने मंगलवार को भारी हंगामा कर दिया। यहां मिड टर्म परीक्षा की जानकारी समय पर नहीं देने का आरोप लगाते हुए सुबह स्नातक कोर्स की छात्राएं काफी नाराज हो गई और उनका गुस्सा फूट पड़ा। कॉलेज गेट के बाहर जमा छात्राओं ने प्रिंसिपल एवं अन्य शिक्षिकाओं को घेर लिया। उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। हालांकिइस बवाल में अभी तक किसी को चोट पहुंचने की सूचना नहीं है।
आरा वीमन्स कॉलेज में स्नातक के सभी स्टूडेंट के 6 से 9 नवंबर के बीच मिड टर्म परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने रविवार को ही अचानक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया। उन्हें समय से पहले जानकारी तक नहीं दी गई।