बोरिंग कैनाल रोड के पास लोहिया पथ चक्र के बचे हुए हिस्से का काम तेजी से पूरा कर लिया गया है। इसका उद्घाटन आज सीएम नीतीश कुमार ने किया है। इसके बाद बेली रोड और बोरिंग कैनाल रोड में जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। बोरिंग कैनाल रोड के पास पटना जू जैसा यू-टर्न तैयार किया गया है, ताकि वहां जाम से मुक्ति मिल सके।नए रुट का उद्घाटन एक राहत का नया रास्ता खोलेगी।
वहीं, इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार को एक युवक का विरोध झेलना पड़ा है। सीएम जब लोहिया पथ चक्र का लोकार्पण करने के बाद रोड का जायजा ले रहे थे इसी दौरान एक बाहरी युवक सीएम के पास पहुंचा और नारेबाजी करने लगा। इस युवक का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को दिल्ली के बिहार भवन में उन्हें रोजगार देना चाहिए।