बिहार के नालंदा से मामला निकल कर सामने आया है। यहां भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी ने बुजुर्ग को गोलियों से भून जख्मी कर दिया। यह मामला सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंदा विगहा गांव का है। इस घटना के घायल की पहचान (60) वर्षीय बिंदा यादव के रूप में की गयी है। परिजनों की मदद से बिंदा यादव को सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
इस घटना को लेकर जख्मी का पोता अरुण कुमार ने बताया कि पड़ोसी से उन लोगों का जमीनी विवाद चल रहा है। जिसका मामला अंचलाधिकारी के अधीन है। अब उसके पड़ोसी ने जबरदस्ती खेत में पटवन करने का काम किया। इसके बाद पड़ोसी से उन लोगों का विवाद हुआ। हालांकि, दोपहर बाद मामला शांत हो गया। शाम में पड़ोसी शराब पीकर आया और मंदिर के पास बैठे उसके दादा के ऊपर हेलमेट से मारने का प्रयास किया। इसके बाद वह थाना पहुँचकर शिकायत किया और पुलिस आई। तब तक उसका पड़ोसी वहां से भाग निकला।
उसने पुलिस वाले से कहा कि उसका पड़ोसी हमेशा हथियार से लैस होकर आता है और उन लोगों को धमकी देता है। बावजूद पुलिस ने इस बात का संज्ञान नहीं लिया। शनिवार की सुबह उसका पड़ोसी आया और घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। जिसमें 6 गोली उसके दादा को लग गई। 6 कट्ठा जमीन को लेकर पड़ोसी दिनेश यादव से विवाद चल रहा है। उसी विवाद में घर पर चढ़कर दिनेश यादव और उसके गुर्गों ने शनिवार की सुबह करीब दर्जन भर राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें 6 गोली बिंदा यादव को कंधा,पेट,पीठ एवं हाथ में लगी है।
उधर, इस मामले में सिलाव थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस गांव पहुंच मामलें की जांच में जुट गई है। जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आरोपी गांव छोड़कर फरार है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।