राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर हैं। राज्यपाल मुंगेर विश्वविद्यालय की पहली सीनेट (एकेडमिक) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही वे मुंगेर योगाश्रम का भी दौरा करेंगे। राज्यपाल के दौरे को लेकर मुंगेर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. श्यामा राय ने बताया कि सीनेट बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। सुबह 11:20 बजे सीनेट बैठक शुरू होगी। जिसकी अध्यक्षता कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। इसके पूर्व कुलपति कार्यालय में कुलाधिपति का स्वागत समारोह आयोजित होगा। सीनेट बैठक में शामिल होने के बाद राज्यपाल का मुंगेर के योगाश्रम में भी परिभ्रमण होगा।
विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केवल खास लोगों को ही कार्यक्रम स्थल और सीनेट बैठक स्थल पर जाने की अनुमति है। सीनेट बैठक कार्यक्रम स्थल पर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा कुलाधिपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। उनके आगमन पर जिला पुलिस द्वारा राज्यपाल को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।