राज्य में दिन प्रतिदिन अपराध में इजाफा हो रहा है। बिना आपराधिक घटनाओं के एक भी दिन नहीं गुज़र रहा। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना के नौबतपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक जमीन कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के नौबतपुर में जमीन कारोबारी पर गोलीबारी का मामला सामने आया है। यहां बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी के वाहन को घेरकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया। इस घटना के बाद उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र का है जहां बीते रात महमदली चक के पास शेखपुरा की ओर जाने के क्रम में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी के वाहन पर जमकर फायरिंग की। इस घटना में जमीन कारोबारी गोली लगने से घायल हो गए हैं। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।