जदयू एलएलसी नीरज कुमार ने कहा-बिहार में मदरसों की बाढ़ आ गई है तो गिरिराज सिंह कभी संस्कृत विद्यालय में दर्शन दिए हैं या नहीं
यदि बिहार में मदरसों की बाढ़ आ गई है तो गिरिराज सिंह कभी संस्कृत विद्यालय में दर्शन दिए हैं या नहीं। हम लोग सभी की विरासत संभालने वाले लोग हैं। मैं तो उनसे कहना चाहता हूं कि बिहार में मदरसे को तो आप अवैध बोलते हैं तो कम से कम संस्कृत विद्यालय पर आप ध्यान दे दीजिए। आप खुद को बहुत बड़े सनातनी बताते हैं तो इधर भी थोड़ा ध्यान दे दीजिए। यह बातें जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने कही है।
जदयू एलएलसी नीरज कुमार ने कहा कि- भारत सरकार में ऐसे लोग बैठे हैं जो मदरसा में और संस्कृत विद्यालय में पहले से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई करते हैं उनका स्कॉलरशिप तक छीन लिया। ये लोग पहले खुद को बहुत बड़े सनातनी बताते हैं । पहले संस्कृत विद्यालय के लिए ही कुछ अच्छा काम कर देते हैं, लेकिन इनलोगों से वो काम भी नहीं होगा।
गिरिराज सिंह हमको बताएं कि कहां अवैध और मदरसा बना हुआ है। हमको वह बताएं कि उन्होंने कहां से तैयार किया है अवैध का परिभाषा। कभी संस्कृत विद्यालय गए नहीं मदरसा गए नहीं और ज्ञान दे रहे हैं कि अवैध है। अवैध और वेद कौन होता है यह पांच राज्यों का चुनाव परिणाम आने दीजिए उसके बाद आपको मालूम चल जाएगा।