बिहार में महागठंधन की सरकार बने एक साल से अधिक हो गए। इस सरकार में स्वास्थ्य विभाग का कमान राजद के बड़े नेता और सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कंधों पर है। लेकिन, इसके बाद भी आए दिन इस विभाग की नकामी खबरें निकल कर सामने आती रहती है।एक ताजा मामला शिवहर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सदर अस्पताल में पिछले एक साल से जलजमाव की समस्या नहीं हुई है और शिकायत होने के बाद भी इससे निजात मिलता हुआ नजर नहीं आता है।
शिवहर के सदर अस्पताल में साल भर से जल जमाव की समस्या उत्पन्न है। यहां बिना बरसात के जल जमाव की समस्या बनी रहती है। इस जमजमाव का मुख्य वजह शौचालय की टंकी का पानी बताया जा रहा है। इसी वजह से पुरे सदर अस्पताल परिसर में हर तरफ लोगों को कठनाई पड़ती है। इसको लेकर कई बार शिकायत भी हुई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग शिवहर इस समस्या के समाधान की दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहा है।
सदर अस्पताल में इस जलजमाव से इसके नजदीक में मौजूद खेती योग्य जमीन भी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। इसके बाद भी कोई इसकी खबर लेने वाला नहीं है। हालांकि,कल यह मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्य सलाहकार दीपक वर्मा तक पहुंचा।उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने शिवहर सिविल सर्जन को कॉल कर तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया है।
तेजस्वी यादव हाल ही में सदर अस्पताल में सुधार को लेकर मिशन 60 योजना की भी शुरआत की थी। उसमें उन्होंने कहा था कि, राज्य के हरेक सदर अस्पताल को महज दो महीने के अंदर सुधार दिया जाएगा। मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।