तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी द्वारा बिहारियों के डीएनए को लेकर सवाल उठाने पर बयान का दौर लगातार जारी है। मंत्री रहते हुए सीएम नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने रेवंत रेड्डी के बयान को गलत बताया है । उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के लोग इसको मुद्दा बना रहे हैं लेकिन यह पहली बार नहीं हुआ है जब बिहारियों को अपमानित किया गया है, बीजेपी शासित राज्यों में बिहारियों पर आए दिन हमले होते रहे हैं।
सुधाकर सिंह ने कहा है कि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने बिहारी डीएनए पर सवाल खड़ा किया कि जो प्रवासी लोग हैं और जो दूसरे राज्यों से आए हैं उनके मुकाबले जो वहां के मूल निवासी हैं वह बेहतर हैं। बिहार के लोगों के साथ मुंबई में अपमानजनक व्यवहार हुआ, गुजरात में मारपीट की गई। बिहारियों के साथ गोहाटी और असम में दुर्व्यवहार किया गया। बिहार के लोगों के साथ दिल्ली में मारपीट की गई। आज बीजेपी के लोग सवाल उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी ने सिर्फ एक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसमें उन्होंने यह कहा कि हम मूल निवासी बेहतर हैं तेलंगाना को समझ पाएंगे बनिस्पद अप्रवासी लोगों के जो बाहर से आए हैं। उनका केसीआर पर आरोप है कि वे अप्रवासी बिहारी हैं, यह बात तो बिहार के लोग भी नहीं जानते हैं। जिस राज्य के वे मुख्यमंत्री रहे लंबे समय तक उनको अप्रवासी कैसे कहा जा सकता है।
सुधाकर ने कहा कि रेवंत रेड्डी को यह बात नहीं कहनी चाहिए थी कि बाहर के लोग आकर सरकार में शामिल नहीं हो सकते और सरकार नहीं चला सकते। यह बात पूरी तरह से गलत है लेकिन उन्होंने किसी जाति विशेष को लेकर कुछ कहा यह बात सही नहीं है।