आज की ताज़ा खबर जमुई से आ रही जहाँ बेखौफ बदमाशों ने सत्ताधारी जेडीयू के नेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने जेडीयू नेता को दो गोलियां मारी हैं।उन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया है। घटना महिसौड़ी चौक स्थित गली की है।
बदमाशों ने महिसौड़ी निवासी जेडीयू के युवा नगर अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी पवन साह को अपनी गोली का शिकार बनाया है। जेडीयू नेता को एक गोली छाती और दूसरी गोली कनपट्टी में मारी गई है। पवन साह अपने घर से महिसौड़ी चौक पर आए थे और अंडा खरीदकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी गली में पहले से घात लगाए आटो पर बैठे अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
फायरिंग की इस घटना में पवन साह को दो गोलियां लगी, जिसके बाद वे खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो गए थे। जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी डाक्टर शौर्य सुमन, सीडीपीओ सतीश सुमन, टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी पहुंचे और छानबीन की। जमुई एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कहा है कि घटनास्थल का जायजा लिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।