बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
30 साल बाद चंदा गांव में जमीन पर उतरा विकास , ग्रामीणों में उत्साह का माहौल
बाढ़ ।अथमलगोला प्रखंड के सबनीमा पंचायत का चंदा गांव अपराध और समस्या के लिए कभी जाना जाता था ।आज हालात बदल चुके हैं ।इस गांव में ग्राम पंचायत राज के सौजन्य से कई विकास की योजनाएं धरातल पर उतरी हैं। ग्रामीण इस विकास से काफी खुश नजर आ रहे हैं ।हाईवे से दूर टाल क्षेत्र में स्थित चंदा गांव की स्थिति तीन दशक से काफी खराब थी। गांव तक पहुंचना मुश्किल था। गांव की गलियों में जलजमाव और उबरखाबर रास्तों पर चलना समस्या बनी हुई थी। इसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पास गुहार लगाई थी। लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला। लेकिन वर्तमान मुखिया मधु कुमारी और उनके प्रतिनिधि धर्मेश कुमार के द्वारा पहल करते हुए पूरे गांव की गलियों में नाला और पीसीसी सड़क का निर्माण शुरू किया है। ग्रामीण इस बदलाव से काफी खुश नजर आ रहे हैं ।
वाइट ग्रामीण