पप्पू यादव बड़े भाई हैं……बीमा भारती की प्रतिक्रिया आई सामने

लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में महाभारत छिड़ गई है। इस जंग की वजह है पूर्णिया लोकसभा सीट। ऐसे तो ये सीट राजद के खाते में गई है और कैंडिडेट को सिंबल भी दे दिया गया है। इसके बाद भी यहां से कांग्रेस नेता पप्पू यादव अपना दावा ठोक रहे हैं और चुनाव मैदान में उतरने की भी बात कह रहे हैं। अब इस विवाद में बिमा भारती जिन्हें राजद ने सिंबल दिया है उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है।

जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुए पूर्णिया लोकसभा सीट की कैंडिडेट बीमा भारती ने कहा कि – पप्पू यादव बड़े भाई हैं उनसे आग्रह है, महागठबंधन का धर्म उनको निभाना चाहिए। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस राजद और वाम दल सभी लोगों ने मिलकर हमारे नाम का समर्थन किया है। उनको भी हमारा समर्थन करना चाहिए।

आगे बीमा भारती ने कहा कि -पप्पू यादव कांग्रेस में कुछ दिन पहले ही शामिल हुए हैं। यह पूरे देश की लड़ाई है सिर्फ पूर्णिया की लड़ाई नहीं है। तो पूरे देश की लड़ाई में इस तरह की बातें करनी अच्छी बात नहीं है। वह हमारे गार्जियन है और गार्जियन की तरह फर्ज निभाने की कोशिश करें यही हम उनसे निवेदन करेंगे।

बिमा भारती ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह ऐसा काम नहीं करेंगे और मुझे अपना समर्थन देंगे इसलिए इस बात पर मैं विचार ही नहीं कर रही कि वह चुनाव मैदान में मेरे खिलाफ उतरेंगे। हालांकि, पप्पू यादव ने साफ कर दिया है कि वह दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। उनके कार्यालय के तरफ से नामांकन की तारीख भी जारी कर दी है।

पप्पू यादव बड़े भाई हैं......बीमा भारती की प्रतिक्रिया आई सामने