लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छह चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं। सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने से पहले और सातवें चरण के मतदान के दिन इंडी एलायंस ने बड़ी बैठक बुलाई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1 जून को विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। बैठक में आगे की रणनीति और गठबंधन की मजबूती बनाए रखने को लेकर बातचीत की जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता शामिल होंगे।
6 चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद विपक्षी गठबंधन या दवा कर रही है की उसे इस लोकसभा चुनाव में बड़े ही आसानी से बहुमत हासिल हो जाएगी ऐसे में मतगणना से पहले या गठबंधन अपनी रणनीति तैयार करने में डटी हुई है। इस दौरान न सिर्फ मजबूती और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी बल्कि यह भी बताया जाएगा की प्रचार के दौरान कहा क्या समस्याएं देखने को मिली और इसको लेकर आगे कैसे काम करना है।
28 विपक्षी दलों ने साथ आकर INDIA गठबंधन तैयार किया था। 6वें चरण के मतदान के बाद ही कांग्रेस ने दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है। साथ ही पार्टी ने INDIA के 350 से ज्यादा सीटें जीतने का भी दावा किया है। भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में NDA ने 400 पार का लक्ष्य रखा है।