लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले तीन महीनों से देशभर में आदर्श आचार सहिंता लागू था। कई सरकारी कामकाज पर इसका असर दिख रहा था। अधिकारियों-कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी और उनके प्रशिक्षण में जाने से काम पर इसका असर देखने को मिल रहा था। अब आज गुरुवार को आचार संहिता हटने के बाद सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज तेजी से होने शुरू होंगे। तीन माह से आचार संहिता के कारण सरकारी स्तर पर रुके हुए काम भी शुरु हो जाएंगें।
चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया था। लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में लागू रही। चुनाव के आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए सभी अधिकारियों या पदाधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा। यदि किसी अधिकारी का स्थानांतरण या तैनाती आवश्यक मानी गई तो पहले आयोग की अनुमति ली गई। अब किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का स्थानांतरण हो सकेगा।
मंत्रियों को अपना आधिकारिक वाहन केवल अपने आधिकारिक निवास से अपने कार्यालय तक शासकीय कार्यों के लिए ही मिलता था। हर विभाग में काम अपनी गति पकड़ेगा। विकास संबंधी निर्णय हो सकेंगे। वहीं निर्वाचन आयोग नें वोटिंग और काउंटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आज से आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाएगी।
Comments